शामली, सितम्बर 22 -- यमुना बांध के किनारे बसे साल्हापुर गावं मे शनिवार की रात्रि मे जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से बडा धमाका हुआ और तारो के कारण आग लगने से उठी चिंगारी पॉच मिनट तक जलती रही। जिससे गांव के लोगो मे दहशत फैल गई। यहॉ तक की गांव के कुत्तो ने भी रूदन करना शुरू कर दिया। चिंगारी की लपटे इतनी भयावह थी कि हर कोई सन्न रह गया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। चौसाना क्षैत्र के गांव साल्हापुर मे शनिवार की रात्रि करीब ग्यारह बजे एक बडा हादसा होने से टल गया। रात्रि के समय मे सभी लोग अपने अपने घरो पर थे। उसी दौरान मन्दिर से होकर गुजरने वाली सडक पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सडक पर जा गिरा और जोरदार धमाका हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जहॉ तार गिरा वहॉ ना तो कोई पशु था और ना ही इंसान। ता...