रांची, नवम्बर 23 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। साल्हन मैदान में चल रही दो दिनी क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता बागान टोली महेशपुर की टीम बनी है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में महेशपुर बगान टोली की टीम ने बेड़वारी को 23 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महेशपुर की टीम ने 73 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी बेड़वारी की टीम निर्धारित ओवर में छह विकेट पर मात्र 50 रन बना सकी। मैन ऑफ द मैच बने विजय कुमार और मैन ऑफ द सीरीज विजेता टीम के आदित्य नायक को दिया। विजेता टीम को नकद 35 हजार रुपये और ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 25 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान किए गए। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अध्यक्ष अजय करमाली, सचिव संजीत उरांव, कोषाध्यक्ष संदीप नायक, संरक्षक रंजीत महतो, आरिफ अंसारी और सूरज करमाली आदि की भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की...