बहराइच, अगस्त 31 -- बहराइच। देहात कोतवाली के केडीसी पीजी कालेज के प्राचार्य व केन्द्राध्यक्ष प्रोफेसर डा. विनय सक्सेना की तहरीर पर बीपीएड साल्वर गैंग मामले में तीन परीक्षार्थियों सहित छह पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। 28 अगस्त को पहली पाली वीपीएड सेमेस्टर सेंकेड परीक्षा में मूल परीक्षार्थी बनवारी लाल की जगह श्रवण राम, पुष्पा गवारिया की जगह पूजा गवारिया, सरोज जाखड़ की जगह विमला को परीक्षा देते हुए कालेज सचल दल ने पकड़ा था। कोतवाल दद्दन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर परीक्षा अधिनियम, दूसरे के रूप में, कागजात सौंपने की धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...