प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता साहब! मेरे पति की मौत हो गई, मैंने वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन किया, सालों बीत गए आज तक पेंशन नहीं मिली। विकास भवन की सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते अब पांव भी कांपते हैं। 80 वर्षीय रानी गौड़ ने कांपती आवाज में एडीएम सिटी सत्यम मिश्र से मदद की गुहार लगाई। एडीएम ने बुजुर्ग महिला की उम्र और हालात को देखते हुए उनसे इसके बारे में जानकारी ली और पूछा कि विकास भवन में डीपीओ से मुलाकात की है या नहीं। काम उन्हीं का है। रानी गौड़ ने बताया कि साहब कई बार मिली पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद एडीएम ने महिला को अपने कार्यालय में बैठाया और डीपीओ सर्वजीत सिंह को फोन कर इसके बारे में पूछा। डीपीओ ने बताया कि राज्य महिला आयोग की सदस्य की सुनवाई में हैं, लेकिन खाता आधार बेस्ड न होने के कारण भुगतान नहीं हुआ होगा। इसके बाद...