नई दिल्ली, फरवरी 23 -- बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पिछले 37 सालों से इंडस्ट्री के ट्रेंड्स बदलते आ रहे हैं। एक्टर ने अपने इस फिल्मी करियर में गजिनी, 3 इडियट्स, पीके जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टर करीब 20 सालों से अपनी फिल्म के लिए फीस नहीं ले रहे हैं जो आमतौर पर एक्टर्स लेते हैं। हाल में दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि वो फिल्मों के लिए कोई फिक्स फीस नहीं लेते हैं। उनकी कमाई का जरिया फिल्म के हिट और फ्लॉप होने पर निर्भर करता है। आमिर खान ने हाल में न्यू चैनल ABP से बातचीत में बताया कि उनकी फिल्म चलती है तभी वो कमाते हैं, नहीं तो उनकी कमाई नहीं होती। उन्होंने कहा, "अगर फिल्म हिट होती है तो मैं कमाता हूं, और अगर फ्लॉप हो जाती है तो मुझे भी कुछ नहीं मिलता।" उनकी कमाई सिर्फ फिल्म की परफॉरमेंस पर...