चतरा, अक्टूबर 30 -- कुंदा प्रतिनिधि कुंदा व प्रतापपुर प्रखण्ड के लगभग सैकड़ों बिरसा कूप के लाभुकों को सामग्री मद की राशि नहीं मिली है, जिस कारण लाभुक दुकानदारों को ब्याज चुकाने को विवश हैं। वहीं प्रखंड में राशि आवंटित होने के बावजूद लाभुकों का भुगतान न होना दुर्भाग्यपूर्ण बताया जा रहा है। लाभुकों का कहना है कि उन्हें बिरसा कूप योजना के तहत सामग्री मद की राशि नहीं मिली है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें दुकानदारों से सामग्री उधार लेना पड़ा था और अब उन्हें ब्याज भुगतान करना पड़ रहा है। चुकी दुकानदार एक वर्ष से अधिक हो जाने के कारण सामग्री राशि की मांग कर रहे हैं। इस मामले में प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है, क्योंकि प्रखंड में राशि आवंटित होने के बावजूद लाभुकों का भुगतान नहीं किया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधि ...