लखीमपुरखीरी, फरवरी 10 -- पड़रिया तुला, संवाददाता। बिजुआ क्षेत्र में सालों से जर्जर हालत में चल रहे एक रपटा पुल के निर्माण की समस्या को कुछ दिन पहले 'हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से छापा था। जिसके बाद खबर का संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी ने इस रपटा पुल की स्वीकृति करते हुए मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। बिजुआ क्षेत्र की ग्राम पंचायत पकरिया सलिहा के बरौंछे पर एक रपटा पुल बना है। यह रपटा पुल पकरिया,दौलतापुर,रामनगर कलां, रैनागंज, राधनपुरवा,चंद्रपुरा सहित दर्जनों गांवों को लखीमपुर भीरा के मुख्य राजमार्ग से जोड़ता है। पिछले पांच सालों से इस पुल की स्थिति बहुत जर्जर हो गई थी। जगह-जगह पर पुल टूट गया था और गड्ढे हो गए थे। पुल के ऊपर न ही कोई रेलिंग थी और न ही कोई संकेतक। जिस वजह से खासकर कर शर्दी के मौसम में कोहरे के दौरान पुल पर निकलने वाले राहगीरों...