बागपत, जनवरी 28 -- साप्ताहिक बंदी लागू न किये जाने के विरोध में सोमवार को बड़ौत श्रमिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी के बंद पड़े कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। सोमवार को एसोसिएशन के अधिकारी नगर के बिनोली रोड स्थित श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय पहुँचे। इस कार्यालय पर सालों से ताला लटका हुआ है। यहां पर पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। उनका कहना था कि साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेशों को स्थानीय अधिकारी लागू नहीं करा रहे हैं। अधिकारी द्वारा बाजार का मुआयना तक नहीं किया जाता। पिछले कई सालों से तालाबड़ौत श्रम प्रवर्तन अधिकारी का बिनौली रोड़ कार्यालय पिछले चार-पांच सालों से बंद रहने के कारण अनावश्यक रूप से किराया अदा किए जाने के कारण हो रही वित्तीय हानि एव साप्ताहिक मार्केट बंदी का आदेश प्रभावी ढंग से लागू नहीं हो रह...