श्रावस्ती, फरवरी 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। विकास क्षेत्र गिलौला के इमलिया नरायन से लालपुर प्रहलादा जाने वाली सड़क बदहाल है। सड़क की गिट्टियां तो कब की उखड़ गई हैं। अब पत्थर भी गायब होते जा रहे हैं। इससे आने जाने में लोगों को बड़ी समस्या हो रही है। लक्ष्मननगर से गिलौला मुख्य मार्ग के परानपुर से निकल कर एक सड़क लालपुर प्रहलादा तक गई है। करीब सात किलोमीटर दूर तक जाने वाली सड़क एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से जोड़ती है। लेकिन इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। जिसके कारण सड़क पर आने जाने में समस्या हो रही है। इमलिया नरायन से लालपुर प्रहलादा के बीच तो सड़क की गिट्टियां वर्षों पहले गायब हो गई हैं। अब पत्थर भी निकल कर गायब होते जा रहे हैं। सड़क पर पड़े नुकीले पत्थर आने जाने वाले लोगों के लिए मुसीबत से कम नहीं हैं। कारण है कि आने ...