उन्नाव, जून 5 -- उन्नाव। उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण की निराला नगर फेज-टू आवासीय योजना ने तेजी पकड़ ली है। 2012 से अटकी पड़ी योजना को रफ्तार देने के लिए बुधवार को लखनऊ से क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ (आरसीयूईएस) की टीम पहुंची। टीम ने राजस्व महकमे के साथ मौके पर जाकर भूमि का सर्वे और पैमाइश कराकर सीमांकन कराया। टीम में आए अधिकिारयों ने बताया जल्द डिजिटल मैप बनाकर प्रस्ताव भेजेंगे। यूएसडीए (उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण) सचिव नवीन चंद्र ने निराला नगर फेज टू की भूमि का सर्वे कराने के लिए डीएम को पत्र लिखा था। बुधवार को लखनऊ से आरसीयूईएस के निदेशक अजीत मिश्र के निर्देश पर आरसीयूईएस की टीम में सौरभ, अजय वर्मा, शुभम अखिलेश उन्नाव पहुंचे। सदर से राजस्व विभाग की टीम को साथ लेकर निराला नगर आवासीय योजना फेज-टू के लिए प्राधिकर...