नई दिल्ली, मई 3 -- बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और हिट एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ियों में से एक अक्षय कुमार और प्रियदर्शन एक बार फिर साथ आने के लिए तैयार हैं। इस जोड़ी ने 'हेरा फेरी', 'गरम मसाला', 'भूल भुलैया' और 'दे दना दन' जैसी कई सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों में काम किया है, जो आज भी ऑडियंस के बीच क्लासिक मानी जाती हैं। मगर इस बार मामला थोड़ा अलग है। सालों बाद ये जोड़ी मिलकर एक थ्रिलर फिल्म पर काम करने जा रही है और वो भी मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ओप्पम' के हिंदी रीमेक के लिए। खास बात ये है कि इस बार सैफ अली खान साथ होंगे।खिलाड़ी अनाड़ी एक साथ आएंगे नजर बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो 'भूत बंगला' के बाद प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'ओप्पम' की हिंदी रीमेक होगी। खास बात ये है कि फिल्म में अक्षय के साथ सैफ अली खान भी ...