गंगापार, फरवरी 23 -- मुस्लिम धर्मावलंबियों के पवित्र महीना माहे रमजान का आगाज एक मार्च शनिवार से होगा। हालांकि शाबान के 29वें दिन चांद का दीदार होने के बाद ही रमजान शुरू होने की तारीख तय होती है। यदि 28 फरवरी को चांद नजर आता है तो एक मार्च को रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा। सालों बाद ऐसा होने जा रहा है कि रमजान का महीना मार्च में गुजरेगा। मुस्लिम समाज के घर-घर में रोजेदारों ने रोजे तैयारी शुरू कर दी हैं। मुस्लिम समाज के रोजेदार आरिफ सिद्दीकी ने बताया कि इलाके की सभी मस्जिदों और इबादत स्थलों पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। साफ-सफाई और मस्जिदों की रंगाई-पुताई का कार्य इन दिनों जोरों पर है और सभी मस्जिदों को रोशनी से जगमग किया जाएगा। इस महीने में पहले 10 दिन के रोजे को रहमत, दूसरे 10 दिन के रोजे को बरकत और तीसरे 10 दिन के रोजे को मगफिरत का अशरा क...