लातेहार, अप्रैल 25 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। छिपादोहर बायपास सड़क में एक साल बाद संवेदक द्वारा काम शुरू कर दिया गया। सड़क में काम लगने से लोगों ने राहत की सांस ली है। सड़क निर्माण में फॉरेस्ट की बाधा दूर हो गई। विभाग ने इसके लिए एक माह पहले ही एनओसी जारी कर दी है। एनओसी जारी होते ही सड़क निर्माण की बाधा दूर हो गई। सड़क निर्माण के लिए संवेदक ने अब काम शुरू कर दिया है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। पीएमजीएसवाई के तहत बरवाडीह से छिपादोहर और बायपास सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । सड़क की कुल लंबाई 20 किलोमीटर है। गौरतलब हो कि बायपास सड़क पूरी जर्जर हो गई है,जिसपर चलना लोगों के लिए काफी खतरनाक हो गया था। ज्ञात हो कि फॉरेस्ट एनओसी नहीं मिलने के कारण सालों से इस सड़क का निर्माण अधर में लटका हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...