गिरडीह, जून 19 -- गांडेय। गांडेय अंचल के बरमसिया-1 पंचायत के सिजुआ गांव में दो पक्षों के बीच वर्षों से चल रहे जमीन विवाद को गांव में बैठक करके सुलझा लिया गया। पंचायत में हुए फैसले का दोनों पक्षों ने स्वीकार कर लिया। उक्त पंचायत में खाता नंबर 55, प्लौट नंबर 132, रकवा 82 डिसमिल जमीन पर पंचों ने अपना फैसला सुनाया। बता दें कि सिजुआ गांव निवासी गोवर्धन यादव और देवचंद्र यादव के बीच जमीन विवाद चल रहा था। जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में 10 जून को मारपीट भी हुई थी। दोनों पक्षों के बीच लगातार विवाद बढ़ता देख स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत में मामला सुलझाने का प्रयास किया। बुधवार को झामुमो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पिंटू यादव की अध्यक्षता में सिजुआ गांव स्थित बरगद के पेड़ के नीचे इस संबंध में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में उपस्थित सदस्यों ने दोनों पक्...