कानपुर, मई 6 -- पनकी में सालों की पिटाई से आहत युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे के शव को फंदे से झूलता देख मां के होश उड़ गए। चीख-पुकार सुन इलाकाई लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पनकी रतनपुर डूडा कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय सोनू बाल्मीकि मजदूर थे। परिवार में पत्नी प्रीति, तीन बेटियां चाहत, नैना व कीर्ति हैं। पिता रामपाल ने बताया कि सोनू शराब का लती था। बेटे से विवाद के बाद बहू एक सप्ताह पहले मायके चली गईं। वहीं शनिवार को सोनू अपनी ससुराल गया था, आरोप है कि जहां सालों ने उसके साथ मारपीट कर दुत्कार कर भगा दिया। इस बात से आहत रविवार देर रात सोनू ने कुंडे के सहारे दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह बेटे के शव को फंदे से झूलता देख मां गुड्डन देवी के होश उड़...