लातेहार, दिसम्बर 15 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। साले पारिश में दक्षिणी भिखारिएट युवा क्रिसमस गैदरिंग बडी धूमधाम से मनाया गया । प्रोग्राम की शुरूआत मिस्सा पूजा से हुई । मौके पर मुख्य अतिथि अशोक नगेशिया मौजूद थे। उन्होंने अपने सन्देश मे येसु मसीह के जन्म के महत्व को बताया। वे स्वर्ग से शान्ति प्रेम दया और क्षमा लेकर आए। खुशी और शान्ति सारे मानवजाति के लिए था। छेछाडी के 9 पल्ली के युवक युवतियां करीब 500 से अधिक संख्या मे आए थे। मिस्सा के बाद रंगारंग कार्यक्रम हुआ। प्रोग्राम में फा दिलीप, फादर सुरेश, रोशन केरकेट्टा, मुकतलाल, दिगेशवर भोकता, अरोकया राज, सिस्टर सुनिता समद, रेटिना, मरियम, नूतन और खपरतला के मुखिया राजेश टोप्पो समेत कई लोग उपस्थित थे । फा दिलीप ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। यह केवल एक धार...