रुद्रपुर, अक्टूबर 8 -- रुद्रपुर। मंगलवार देर रात एक परिवारिक झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। लेनदेन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने जीजा पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गई। रविंद्र नगर निवासी एक युवक का शिवनगर निवासी अपने जीजा से लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। देर रात बस स्टेशन परिसर में दोनों के बीच कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि साले ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर जीजा पर हमला कर दिया। हमले में जीजा के सिर पर गंभीर चोटें आईं। इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंची उसकी बहन पर भी हमला कर दिया। घटना में दंपति घायल हो गए। जिनको स्थानीय व्यक्ति की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बाजार चौकी प्रभारी जितेंद्र खत्री ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।...