गाज़ियाबाद, अगस्त 20 -- गाजियाबाद। दुबई में कार्यरत सेल्स मैनेजर साले पर चेक बुक तथा करोड़ों के दस्तावेज चोरी करने तथा विरोध पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। फर्जीवाड़े के संबंध में पीड़ित ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। क्रॉसिंग रिपब्लिक की कॉस्मोस गोल्डन हाइट सोसाइटी में रहने वाले राजेश कुमार का कहना है कि वह दुबई की एक केमिकल ट्रेडिंग कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने परिवार की जरूरत के लिए अपनी चेकबुक हस्ताक्षर करके घर पर रखी हुई थी। राजेश कुमार का आरोप है कि थाना सरधना जिला मेरठ के प्रभात नगर निवासी उनके साले संजय प्रताप सिंह उर्फ अंशू चौहान ने उनके घर से तीन चेक, चार बैनामे और दो संपत्तियों के एग्रीमेंट चोरी कर लिए। चोरी किए गए एक ...