ग्रेटर नोएडा, फरवरी 25 -- ग्रेटर नोएडा में ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में चार दिन पहले एक बैंक के डाटा मैनेजर की हत्या करने वाले शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। शूटर ने पैसे लेकर डाटा मैनेजर की हत्या की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा, मृतक का पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस व 20 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के साले ने ही सुपारी देकर इस वारदात को अंजाम दिया था। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मंगलवार की रात थाना इकोटेक तीन पुलिस द्वारा 130 मीटर रोड पर चैकिंग की जा रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि शुक्रवार की सुबह बैंक के डाटा मैनेजर मनजीत कुमार मिश्रा की हत्या करने वाला शूटर सैनी सुनपुरा कट के पास खड़ा है। सूचना मिलन...