लखीमपुरखीरी, फरवरी 10 -- लखीमपुर, संवाददाता। थाना मोहम्मदी क्षेत्र के मोहल्ला राम लीला मैदान निवासी एक युवक के यहां संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव पाये जाने से हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई ने अपने जीजा पर बहन को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। इसके लिए उसने मोहम्मदी थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। थाना मोहम्मदी क्षेत्र के मोहल्ला शंकरपुर छावनी निवासी अमर कुमार ने बताया कि उसके पिता ने आठ साल पहले बहन रीना देवी की शादी थाना क्षेत्र के गांव ख्ांदेवरा निवासी भोले उर्फ नागेश्वर मिश्रा के साथ की थी। भोले अब मोहम्मदी कस्बा के राम लीला मैदान के पास रहता था। आरोप है कि शुक्रवार को भोले ने अमर कुमार को फोन पर बताया कि तुम्हारी बहन जहर पी लिया है। अमर सिंह जब पहुंचा ...