औरैया, जुलाई 23 -- औरैया, संवाददाता। थाना क्षेत्र के अटा मड़ैया गांव में मंगलवार रात एक युवक ने अपने बहनोई को पुरानी रंजिश के चलते गोली मार दी। घायल की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया है। घटना मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है, जब अटा मड़ैया निवासी देवेंद्र पुत्र विजयनारायण, जो पेशे से बाइक मिस्त्री है, खाना खाने के बाद गांव के पास सड़क किनारे टहलने गया था। तभी तुर्कीपुर गांव निवासी दीपक पुत्र राममिलन वहां पहुंचा और अचानक देवेंद्र पर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही देवेंद्र लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े, जिन्हें आता देख आरोपी दीपक भाग निकला। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को प्राथम...