आगरा, दिसम्बर 4 -- कासगंज। जिले के गंजडुंडवारा कस्बा में कादरगंज रोड स्थित मैरिज होम के बाहर बुधवार की रात करीब 1:30 बजे बाहर खड़े परिवार की पांच लोगों पर नशे में धुत कार सवार रिश्तेदार ने कार चढ़ी दी। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग बाल-बाल बच गए। कार सवार ने बहनोई से पिता द्वारा नशा करने पर गुस्सा जताते हुए थप्पड़ मारने के बाद कार चढ़ाए जाने की बात सामने आई है। जबकि पुलिस घटना के पीछे डीजे बजाने को लेकर विवाद होना बता रही है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आधा दर्जन कार सवारों की तलाश करने में जुट गई है। वहीं शादी के घर में चीख चीत्कार गूंज उठीं। बुधवार की रात को कस्बा के जेडएस मैरिज होम में वैवाहिक कार्यक्रम हो रहा था। पास के ही गांव नगला मंसा के विकास यादव की शादी कायमगंज की दुल्हन के साथ हो रही थी। दुल्हन पक्ष शादी करने का...