मधुबनी, अप्रैल 27 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि।साहरघाट थाना क्षेत्र के त्रिमुहान गांव के अनोध यादव (36) की उसके साले नवीन यादव ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को बेनीपट्टी थाना क्षेत्र की विशनपुर पंचायत के धोबीघाट के पास फेंक दिया। पुलिस ने अनोध की पत्नी रानी देवी के बयान पर हत्यारोपित नवीन को त्रिमुहान से गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने बताया कि घटनास्थल से मृतक का मोबाइल व बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है। डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि प्रथमदृष्टया पारिवारिक विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार, जीजा व साले के बीच किसी बात को लेकर विवाद था। नवीन के ममे...