नई दिल्ली, जून 30 -- बिहार के बेगूसराय में एक लाले ने अपने जीजा की कुदाल से काटकर हत्या कर दी। दोनों एक साथ कमरे में सोए थे। इसी दौरान साले में बहनोई के सिर औक गर्दन पर कुदाल से दो बार प्रहार कर दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है। दिन दहाड़े हुई वारदात से इलाके में सननी फैल गयी है। घटना तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र में कैंची मोड़ की है। परिवार महादलित समुदाय का है जो कैंची मोड़ के पास घर बनाकर रहते हैं। इस घटना से आसपास के लोग स्तब्ध हैं। घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपित साले को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि पटना जिले के घोसवरी निवासी बांके मांझी का 35 वर्षीय पुत्र लौंगी मांझी तीन दिन पहले ही यहां कैंची मोड़ अपने रिश्तेदा...