मोतिहारी, जून 9 -- तेतरिया। राजेपुर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव में बहनोई के द्वारा साले को गोली मारने के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है। मामले में जख्मी शुभम कुमार के पिता केदार राय ने राजेपुर थाना में दामाद अभय कुमार, राजेपुर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव के सत्यदेव राय के पुत्र धर्म वीर कुमार, रघुवीर कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है। उल्लेखनीय है कि बहनोई ने साला को पस्टिल से गोली मार दिया था जो दाहिना जांघ में लगा। गोली मारकर बहनोई भाग निकला। घटना शनिवार की देर शाम की है। घटना के संबंध में जख्मी शुभम कुमार की मां आंगनबाड़ी सेविका चत्रिलेखा देवी,पिता केदार राय ने बताया कि शिवहर जिला के तरियानी थाना के रामपुर पोखरी गांव निवासी दामाद अभय कुमार ने डिमापुर से एक विधवा महिला तीन बच्चे की मां से शादी कर बुधवार को उनके घर पर पहुंच...