गोरखपुर, अप्रैल 25 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के महेवा फलमंडी मंडी निवासी शिव कुमार ने चौरीचौरा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि वह चार दिन पूर्व अपने साले की लड़की के मुंडन में तरकुलहा माता मंदिर में आए थे। मुंडन कार्यक्रम में पहुंचे इन विरोधियों में रविंद्र निषाद, सनी, सूरज, अमर अन्य अज्ञात लोग मारने लगे। जिसमें उन्हें काफी छोटे आई है। उनकी पत्नी छुड़ाने आई तो पत्नी का मंगलसूत्र व चेन खींच लिया। मंगलसूत्र तो बच गया पर चेन लेकर भाग गए। उन लोगों ने मुकदमे में समझौता करने के लिए धमकी दी। समझौता नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी है। उनका कहना है कि पूर्व में इन्हीं विरोधियों ने उनके भाई को मारकर अधमरा कर दिया था। इसमें केस भी दर्ज किया गया था। इस मामले में विजय, रविन्द्र निषाद, सनी व अजय जेल गए थे। मुख्य अभि...