बलिया, दिसम्बर 23 -- बलिया, संवाददाता। कोर्ट से जारी वारंट के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने गई जिले के पकड़ी और मऊ जनपद के रानीपुर थाने की टीम पर आरोपी तथा उसके परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। पकड़ी थाने के एसआई की तहरीर पर मुख्य आरोपी, उसकी पत्नी, पुत्र, भाई और भतीजा समेत छह नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मऊ के रानीपुर थाने में 14 धारा में मुकदमा दर्ज है। दोनों जनपदों की पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। पकड़ी थाना क्षेत्र के पिपरापट्टी बहोरापुर निवासी कृष्ण कुमार सिंह ने साल 2023 में कोर्ट में वाद दाखिल किया। उन्होंने न्यायालय को बताया था उनकी बहन नीलम सिंह की शादी मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के पिरुवां निवासी शिवप्रताप सिंह के साथ साल 1992 में हुई। शिवप्रताप 25 साल पहले सेना...