मेरठ, दिसम्बर 30 -- लिसाड़ीगेट क्षेत्र में रविवार को जन्मदिन की पार्टी में बेटियों के डांस करने पर हुए विवाद में जीजा-साले में विवाद होने पर जीजा ने साले की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने देर रात आरोपी सलीम को पकड़ लिया था। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सोमवार शाम पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा साले युनूस के शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। समर गार्डन स्थित कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। गुर्जर चौक निवासी नौशाद पुत्र यूनुस ने बताया रविवार रात घर में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। बेटियों के डांस करने को लेकर साले यूनुस और जीजा सलीम में कहासुनी हो गई। नाराज होकर सलीम अपनी बेटियों को लेकर घर चला गया। घर पहुंचकर सलीम ने पत्नी और बेटियों से मारपीट कर...