समस्तीपुर, नवम्बर 22 -- मोहिउद्दीननगर। थाना क्षेत्र के बलुआही-पतसिया मुख्य मार्ग पर गुरुवार की देर रात कुरसाहा पुल व निरंकारी आश्रम के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के बलथारा गांव निवासी भरत राय का पुत्र कुंदन कुमार (24) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची मोहिउद्दीननगर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कुंदन कुमार अपने साले की शादी में बारात जाने के लिए गुरुवार की रात कुरसाहा गांव बाइक से आ रहा था। इसी दौरान ससुराल गांव कुरसाहा से एक किमी पहले पोल और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। बताया जाता है कि बाइक के साथ युवक कई मीटर तक घसीटता हुआ आगे चला गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे की आवाज सुनकर पुल ...