भागलपुर, नवम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता विवि थाना क्षेत्र के साहेबगंज में रहने वाले किराना दुकानदार के घर में बुधवार की रात चोरी हो गई। घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार प्रेम कुमार ने विवि थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि साले की शादी में शामिल होने के लिए जमुई गए थे। गुरुवार की सुबह पड़ोसी ने उन्हें कॉल कर घर में चोरी होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर प्रेम कुमार घर वापस लौटे। लौटने पर देखा कि घर का सामन इधर उधर बिखरा पड़ा था। जांच पर पता चला कि घर से दो लाख रुपये नगदी और लगभग डेढ़ लाख के आभूषण की चोरी हुई है। सूचना मिलने पर विवि पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी। हालांकि चोरी के आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। विवि थानेदार ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। कुछ संदिग्धो...