हापुड़, दिसम्बर 7 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित एक मैरिज होम में साले की शादी में आए जीजा के साथ बारात में आए कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बुलंदशहर जनपद के थाना सिकंदराबाद के ग्राम बैनीपुरा निवासी लक्ष्मण यादव ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 4 दिसंबर को पीड़ित के साले नीरव यादव की शादी आरजी मंगलम फार्म हाउस में हो रही थी। शादी में चढ़त के दौरान बारात जब फार्म हाउस के मुख्य गेट पर पहुंची तो नीरव यादव के बुआ के लड़के ग्राम हरचना थाना बुलंदशहर जनपद बुलंदशहर निवासी रोहित यादव, तरुण, थाना हापुड़ देहात के मौहल्ला चै...