पटना, अक्टूबर 11 -- दोस्त की वजह से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र का खाता फ्रीज हो गया। खाते में फंसे एक लाख की भरपाई के लिए उसने सैदपुर हॉस्टल में रहने वाले छात्र के साथ मिलकर दोस्त के जीजा का अपहरण कर लिया। पीड़ित को छोड़ने के बदले दो लाख की फिरौती मांगी गई। रुपये नहीं देने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई। घटना की शिकायत पर बहादुरपुर पुलिस ने एक घंटे के अंदर दोनों आरोपितों को बाजार समिति के पास से धर दबोचा। उनके चंगुल से पीड़ित को आजाद करा लिया गया। आरोपितों की पहचान नवादा निवासी आर्यन राज उर्फ अमित और गया के अमित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस उनके खाते की जांच कर रही है। सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि नवादा के हिसुआ थाना निवासी सोनू कुमार प्राइवेट काम करते हैं। वह पत्नी के साथ पटना में जक्कनपुर में रह...