रांची, जनवरी 9 -- खूंटी, संवाददाता। विश्व जागृति मिशन के तत्वावधान में शुक्रवार को खूंटी के सालेहातू एवं कुंजला गांव में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। सालेहातू स्थित स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल हुए। इस अवसर पर दिल्ली मुख्यालय से आई सुषमा जी ने कहा कि विश्व जागृति मिशन देशभर में सेवा, सद्भाव और मानवता के मूल्यों को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। मिशन का उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता के साथ समाज में करुणा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में एल आर सैनी, राहुल महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...