बिहारशरीफ, फरवरी 14 -- सालेहपुर में दबंगों ने कब्रिस्तान की चहारदीवारी तोड़ी, एफआईआर डीएम व थाने को एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया फ़ोटो : चंडी बाउंड्री : चंडी के सालेहपुर कब्रिस्तान की टूटी हुई चहारदीवारी। चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सालेहपुर कब्रिस्तान की चहादीवारी को दबंगों द्वारा 8 फरवरी को तोड़ दिया गया। इस संबंध में थाने में एफआईआर करायी गयी है। ग्रामीण मो. इकराम, जावेद हुसैन, मो. बादशाह, मुन्ना, आशिफ हुसैन समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि कब्रिस्तान की चहारदीवारी वर्ष 2005 में सरकार द्वारा मापी के बाद करायी गयी थी। एफआईआर के लिए थाने व डीएम को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि कुछ माह पहले भी दीवार तोड़ दी गयी थी। इसके बाद सीओ मो. नोमान व थानाध्यक्ष द्वारा चहारदीवारी बनवा दी गयी थी। शुक्रवार को फिर से उसे तोड़ दिया गया है। थानाध्य...