गुमला, सितम्बर 1 -- कामडारा। प्रखंड क्षेत्र के चंदाटोली बाजार टांड़ में रविवार को सालेगुटू पंचायत के युवाओं ने सामाजिक कार्यों में सामूहिक योगदान देने के उद्देश्य से युवा शक्ति संगठन का गठन किया। बैठक में सर्वसम्मति से मिथुन ओहदार को अध्यक्ष, अरविंद नाग को उपाध्यक्ष, अभिषेक साहु को सचिव, जतन साहु को उपसचिव, प्रदीप ओहदार (तुषार) को कोषाध्यक्ष और मनोज चिक बड़ाईक को उपकोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं जतन साहु को प्रवक्ता, अशोक ओहदार को मीडिया प्रभारी और अरविंद नाग को उप मीडिया प्रभारी बनाया गया। संगठन के गठन के दौरान निर्मल कुमार, आजाद साहु, रुपेश कुमार साहु, मनीष साहु, राधे ओहदार, शिवकुमार साहु, राजेश लोहरा, दीपक साहु, पंकज साहु, देसराज साहु, गोवर्धन साहु, पवन साहु, राजू नाग समेत बड़ी संख्या में स्थानीय युवक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...