मैनपुरी, जून 15 -- पत्नी की मौत होने के बाद पति पत्नी की छोटी बहन से शादी करने का दबाव बना रहा है। ऐसा न करने पर ससुरालीजनों को झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी जा रही है। परेशान पिता ने थाने जाकर घटना का शिकायती पत्र दिया है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी पुत्री की हत्या की गई थी। लेकिन रिश्तेदारों ने मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया। लेकिन मृतक पुत्री का पति अब फिर से परेशान करने लगा। तहरीर मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को तहरीर देकर नगला भूपाल निवासी पिता रामानंद ने शिकायत की कि उसने अपनी पुत्री संध्या की शादी 22 फरवरी 2023 को राधाकृष्ण पुत्र रनवीर सिंह निवासी इटौरा थाना मटसैना फिरोजाबाद के साथ की थी। शादी में साढ़े आठ लाख रुपया खर्च किया गया। ससुर...