धनबाद, मई 11 -- टुंडी, प्रतिनिधि। टुंडी थाना अंतर्गत दक्षिणी टुंडी क्षेत्र स्थित कर्माटांड़ निवासी युवक ने ने अपनी ही साली से विवाह करने के लिए पत्नी की हत्या करने का प्रयास किया। इस मामले में पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि कर्माटांड़ निवासी युवक का साली के साथ प्रेम प्रसंग था। जिसका विरोध पत्नी करती थी। इसे लेकर अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था। शनिवार के सुबह से युवक चाकू लेकर उसकी धार तेज कर रहा था। उसकी पत्नी ने पूछा कि चाकू का क्या करना है तो युवक ने कहा कि तुम्हारी हत्या करनी है। इतना कहते हुए चाकू लेकर पत्नी के ऊपर हमला कर दिया। पत्नी ने बीच-बचाव करते हुए चाकू को पकड़ लिया। इस हाथापाई में पत्नी के हाथ और गले पर चाकू लग गया और वह घायल हो गई। हल्ला होने पर घरवालों व गांव वालों ने मिलकर उ...