जोधपुर, जुलाई 23 -- राजस्थान के जोधपुर कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक पत्नी ने अपने पति को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिए। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां पत्नी को शक था कि उसका पति अपनी साली के साथ अवैध संबंध रख रहा है। तलाक की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे इस दंपति के बीच बहस इतनी बढ़ी कि बात हाथापाई तक जा पहुंची।पति बोला 'हाथ मत उठा', पत्नी ने नहीं मानी वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पति बार-बार कह रहा है, 'हाथ मत उठा', लेकिन गुस्से में तमतमाई पत्नी कुछ सुनने को तैयार नहीं। वह पति को एक के बाद एक थप्पड़ मारती नजर आ रही है। आसपास खड़े लोग इस तमाशे को देखते रहे, कुछ ने तो अपने फोन में इस नजारे को कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जोधपुर में एक महिला ने अपने पति को कोर...