हाथरस, नवम्बर 5 -- हाथरस। साली से जीजा दिल गला तो जीजा साली फरार हो गए। जबकि युवक की दो महीने पहले ही शादी हुई है। दोनों को जिला अस्पताल परिसर में पत्नी व ससुराल के लोगों ने पकड़ लिया। यहां पर जीजा की उसकी पत्नी ने पिटाई कर दी। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की आगरा निवासी युवती से करीब दो महीने पहले ही शादी हुई है। शादी के बाद युवक अपनी ससुराल गया तो उसके व उसकी साली के बीच नजदीकी बढ़ गई और दोनों के बीच प्यार हो गया। प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों के एकदूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाली। इस बात की जानकारी युवक की पत्नी को हुई तो उसने विरोध किया। ससुराल के लोगों ने भी काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन जीजा-साली नहीं मानें और दोनों फरार हो गए। बुधवार की दोपहर को दोनों जिला अस्पताल पहुंचे। उनका पीछा ...