नई दिल्ली, मई 13 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। लोधी कॉलोनी इलाके में साली से बात करने पर शख्स ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक को चाकू से गोद दिया। घायल की बहन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लोधी कॉलोनी की मेहरचंद मार्केट निवासी पीड़ित अजय ने बताया वह सब्जी की रेहड़ी लगाता है। उसकी दोस्ती मोहम्मद रिजवान की साली से है, दोनों एक दूसरे को पंसद करते हैं। यह बात रिजवान को पंसद नहीं है। रिजवान इसका कई बार विरोध कर चुका है। करीब दो माह पहले दोनों के बीच इस बात को लेकर बड़ा झगड़ा भी हुआ था। चार मई की देर रात रिजवान अपने दोस्त गुलफाम के साथ अजय के घर पहुंचा और बुलाकर गाली गलौज करने लगा। अजय ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी ...