कानपुर, दिसम्बर 6 -- कानपुर देहात, संवाददाता। बिल्हौर क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते में अपनी साली को नशीली दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी जीजा को एफटीसी प्रथम की अदालत ने दोषसिद्ध करते हुए उसे दस साल के कारावास की सजा सुनाई इसके साथ ही उसपर तेईस हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया है। एडीजीसी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बिल्हौर के एक गांव निवासी महिला 22 मई 2016 की दोपहर अपने घर में सरदर्द होने के कारण लेटी थी। उसी दौरान रूरा क्षेत्र निवासी रिश्ते में उसका जीजा राजू राठौर आ गया और उससे लेटने का कारण पूछा तो उसने तो उसने सरदर्द की समस्या बताई। इसपर राजू राठौर ने सरदर्द ठीक करने की अपने पास से दवा खिला दी। इससे महिला अर्द्धबेहोश हो गई तो उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और चला गया।महिला ने होश में आने के बाद घटना की शिकायत पुलिस से की लेकि...