मुंगेर, जुलाई 19 -- मुंगेर/धरहरा, हिन्दुस्तान टीम । मुफस्सिल थानान्तर्गत मय दरियापुर निवासी कपिलदेव यादव के पुत्र 34 वर्षीय निवास कुमार को उसके ससुराल के समीप धरहरा थानान्तर्गत बड़ी गोविन्दपुर गांव में कुणाल कुमार सहित आठ-दस लोगों ने चाकू और पिस्तौल की बट से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। मारपीट की इस घटना में कुणाल कुमार भी जख्मी हुआ है। सूचना पर पहुची पुलिस ने मारपीट मामले में दोनों पक्ष से घायल 02 युवक को हिरासत में लेते हुए घटनास्थल से एक पिस्तौल भी बरामद किया है। धरहरा थानाध्यक्ष धीरेन्द्र पाठक ने बताया कि चाकू के प्रहार से घायल निवास कुमार को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। चाकू के प्रहार से घायल निवास कुमार ने बताया कि वह अपनी छोटी साली से छेड़खानी विवाद का निबटारा करने कुणाल के बुलावा पर शुक्रवार सुबह धरहर...