लखीसराय, जुलाई 3 -- चानन, नि.सं.। चचेरी साली संग फरार जीजा को चानन पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल के सलाइनपुर थाना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपी जीजी मदन कुमार उर्फ सुमित कुमार मूल रूप से झारखंड राज्य के जामताड़ा जिले के मेहीजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरंजन हाथी पहाड़ी का रहने वाला है। दो बच्चे के पिता अपने चेचरी साली के साथ फरार हो गया था। लड़की के पिता ने चानन थाना में 26 जून को अपहरण करने का ममाला दर्ज कराया गया था। चानन थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद ने कहा कि पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की व उसके प्रेमी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी प्रेमी सह जीजा को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...