अमरोहा, अक्टूबर 2 -- साली से निकाह की जिद पर अड़े युवक ने ससुराल पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। परेशान ससुराल पक्ष ने जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर देवा निवासी आस मोहम्मद की ससुराल मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में है। बताया जाता है कि वह पिछले काफी समय से अपनी साली के प्रति आकर्षित था। कई बार उसने साली से निकाह करने की बात भी कही, जिस पर परिजनों ने कड़ा विरोध जताया। बावजूद इसके आरोपी अपनी जिद से पीछे नहीं हटा। परिजनों का कहना है कि मंगलवार को वह अचानक घर आ पहुंचा और साली से निकाह की मांग करने लगा। जब परिजनों ने रोकने की कोशिश की तो वह बदतमीजी और झगड़े पर उतारू हो गया। परेशान परिजनों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दे दी। पुलिस ने आरोपी को धर...