फिरोजाबाद, जुलाई 21 -- शिकोहाबाद के मोहल्ला विजेंद्र कॉलोनी में एक युवक ने अपनी साली पर अपनी बेटी व धेवती के आभूषणों की चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सत्यवीर सिंह यादव निवासी विजेंद्र कॉलोनी ने शिकायती पत्र में कहा कि उसकी बेटी कांती पत्नी विजय यादव उसके साथ मकान में रहती है। उनके कमरे में ही अलमारी रखी है, जिसमें वह नगदी के साथ आभुषण रखती है। जब 14 जुलाई को कांति ने अपनी अलमारी खोलकर देखी तो उसमें रखे आभूषण और नकदी गायब थी। अलमारी में 65 हजार रुपये, 14 अंगूठी, दो मंगलसूत्र, दो गले के सैट, चार चैन, 16 जोड़ी पायल, एक कमर करधनी, एक मांग टीका, कान का छुमकी, झाला, चार चूड़ी, बिछिया, हीरे के टाप्स, हल्के तीन जोड़ी टाप्स गायब थे। उसकी धेवती के कंगन व पायल भी गायब थीं। आरोप है कि आभूषण और नकदी उसकी स...