हाथरस, सितम्बर 14 -- हाथरस। शहर के मोहल्ला रमनपुर में साली व ससुराल के अन्य लोगों ने युवक के साथ तबे से मारपीट की। जिससे वह लहूलुहान हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। युवक को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रमनपुर निवासी कपिल की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है। उसी के जन्म पर साली व ससुराल के लोग, उसके घर पर आए हुए थे। आरोप है कि साली व ससुराल के लोगों ने बच्चे की छठी पूजन का कार्यक्रम करने को कपिल से कहा, लेकिन कपिल ने यह कहा कि अभी कनागत चल रहे हैं। नवरात्रों में कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। इसी बात को लेकर ससुराल के लोगों से कपिल का विवाद हो गया। आरोप है कि साली ने तबे से कपिल के ऊपर हमला कर दिया। ससुराल के अन्य लोग भी मार...