रांची, जून 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। थड़पखना की रहने वाली दिव्यश्री ने अपने जीजा पर मखाना बिजनेस के नाम पर 48 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगायी है। इस संबंध में दिव्यश्री ने जीजा मृत्युंजय कुमार के खिलाफ लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दिव्यश्री की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनके जीजा ने उन्हें और उनकी बहन अंशु अभिषेक के साथ मिलकर मखाना का बिजनेस के एवज में राशि ली। कहा कि मुनाफा में सभी का बराबर हिस्सा होगा। इसके बाद विभिन्न तिथियों में उनसे और अंशु से कुल 48 लाख रुपए लिया। मुनाफा की राशि नहीं मिलने पर जब वे लोग पुर्णिया पहुंचे तो पता चला कि गोदाम में मखाना नहीं है। एकरारनामा की कॉपी मांगी गई तो उसने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद राशि मांगने पर आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे।

हिंदी ह...