अमरोहा, मई 20 -- पत्नी और दो बेटियों को ससुराल में छोड़कर युवक विवाहिता साली को लेकर फरार हो गया। मामले में युवक के साढ़ू ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी जोया कस्बे के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति की बेटी से हुई थी। उससे दो बेटियां हुईं। युवक की साली की शादी भी करीब 11 महीने पहले हुई थी। बीते मार्च माह में होली पर युवक पत्नी और बेटियों को ससुराल में छोड़कर साली को लेकर फरार हो गया। साली के पिता और युवक के साढ़ू ने डिडौली कोतवाली पहुंचकर अपने साढ़ू के खिलाफ तहरीर देकर अपनी पत्नी वापस दिलाने की पुलिस से गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...