बरेली, सितम्बर 16 -- यूपी के बरेली जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक युवक अपनी साली के साथ फरार हो गया। हालांकि इसके अगले ही दिन साला उसकी बहन को लेकर रफूचक्कर हो गया। उधर, मामला थाने पहुंचा। शिकायत पर पुलिस ने साली और जीजा की बहन को बरामद कर जीजा-साले को पकड़ लिया। लेकिन आखिर में दोनों पक्षों के बीच पंचायत के बाद समझौता हो गया। वहीं, ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ये अनोखा मामला देवरनिया थाना क्षेत्र का है। जहां 28 साल के केशव कुमार की शादी छह साल पहले नवाबगंज इलाके की एक युवती से हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। शादीशुदा जिंदगी के बीच ही केशव को अपनी 19 वर्षीय साली से प्यार हो गया और 23 अगस्त को वह उसे लेकर फरार हो गया। इसी बीच, केशव का साला रवीन्द्र (22) भी चुपचाप जीजा की 19 साल की बहन को लेकर अगले दिन ही भाग गया...