आरा, फरवरी 22 -- -इमादपुर थाना क्षेत्र के सहियारा गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम हुआ हादसा -बाइक सवार जीजा-साली सहित तीन लोगों को पीछे से ऑटो ने मार दी ठोकर -हादसे में साली सहित दो गंभीर रूप से जख्मी, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर भोजपुर के इमादपुर थाना क्षेत्र के सहियारा गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम ऑटो ने एक बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार रोहतास के एक युवक की मौत हो गई। हादसे में उसकी साली और चचेरे भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। दोनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मृत युवक रोहतास जिले के काराकाट के कच्छवां ओपी क्षेत्र के भरेता गांव निवासी कमलेश राम का 25 वर्षीय पुत्र समीर राम था। घायलों में उसी गांव के निवासी महेश राम का 30 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार...